झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका और बेरमो में मतदान को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कार्रवाई की मांग की

झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर बेजेपी ने चुनाव आयोग के पास पांच शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी और झामुमो प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
रांची: बीजेपी ने दुमका और बेरमो में मतदान के दिन चुनाव आयोग में पांच शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने पांच अलग-अलग मामलों की जानकारी दी है, जिसकी प्रतिलिपी मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली, आब्जर्वर, दोनों जिलों के उपायुक्त और आरओ को भी दिया गया है प्रतिलिपी में लिखा गया है कि मुख्य रूप से बेरमो के कुरपनिया थाना क्षेत्र में जिस तरह बीजेपी कार्यकर्ता लक्ष्मण महतो को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रड से मारकर घायल किया था, उससे सांप्रदायिक घटना होते होते बची, मारने वालों में जुबेर, जमील, अब्बास और मुजम्मिल थे. दूसरा मामला अमरीश सिंह नामक बीएसएफ में पदस्थापित जवान ने अपना पोस्टल बैलट कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में मतदान करते फोटो वायरल कर दिया, पोस्टल बैलट में मतदान करने के बाद अमरीश सिंह के रिश्तेदार रिंकू सिंह ने उस फोटो को वायरल किया, इस संदर्भ में उन्होंने रक्षा मंत्रालय से शिकायत कर मांग की है कि यह सर्विस कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो. वहीं तीसरा मामला बेरमो के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वाहन से पैसा बांटा जा रहा था, उस वाहनों का नंबर सहित शिकायत की गई. चौथा मामला है दुमका से जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन ने चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद सुरक्षाकर्मी समेत कुल पचास लोगों के साथ चौक चौराहों पर मतदान के लिए प्रेरित किया था, वह न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन था, बल्कि कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन है, क्योंकि कोरोना काल में चुनाव आयोग ने पांच आदमी से ज्यादा लोगों के साथ प्रचार करने पर पाबंदी लगाई थी. पांचवा मामला भी दुमका से है, जिसमें चुनाव के दिन जिस तरह बसंत सोरेन बारह वाहनों का काफिला लेकर बूथ बूथ में जाकर मतदाताओं को डरा रहे थे