झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका और बेरमो में होगी भाजपा की जीत, हेमंत सरकार में धर्म परिवर्तन जोरों पर : गिलुवा

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को कोर्ट की तरफ से बरी किये जाने का कोर्ट का फैसले को स्वागत योग्य बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो उपचुनाव में

भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

सरायकेला: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपियों को कोर्ट की तरफ से बरी किये जाने का कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है.उन्होंने कहा कि वे भी इस आंदोलन के हिस्सा थे, तब भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष हुआ करते थे । लक्ष्मण गिलुवा ने बुधवार को डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा पार्टी की नई कमिटी में कुछ खामियां है. संगठन स्तर पर बात रख दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में होने वाले दो उपचुनाव दुमका और बेरमो में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. इस दौरान पूर्व विधायक साधुचरण महतो भी उपस्थित थे.
कोरोना से निपटने में हेमंत सरकार विफल’
लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के लिए आर्थिक मदद की. लेकिन झारखंड की हेमंत सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कुव्यवस्था है, टेस्टिंग किट का आभाव है.
हेमन्त सरकार में धर्म परिवर्तन जोरों पर
गिलुवा ने कहा कि लोभ लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ रघुवर सरकार ने कानून बनाया था। लेकिन आज सिंहभूम के सरायकेला के बीहड़ इलाकों में ग्रामीणों को डरा-धमका कर इसाई बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओरमांझी में भय और लालच के दम पर सरना धर्म के आदिवासी युवकों को ईसाई बनाया गया. जबकि इस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है. झारखंड में जब जब झामुमो और कांग्रेस की सरकार आती है तब यहां धर्म परिवर्तन और लव जेहाद बढ़ जाता है