जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में शुक्रवार की शाम दो गुटों के बीच नोक-झोंक हो गई. बता दें कि मवेशी को लेकर बात बढ़ी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है.
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हाे गया. बकरीद पर्व के एक दिन पूर्व एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर एक घर में मवेशियों के रखने की बात कही. जिसके बाद दोनों पक्षों में नोक-झोंक होने लगी.
वहीं, इतने में बारीनगर के रहने वाले स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद दो गुटों के बीच विवाद इतना गहरा गया कि आनन-फानन में पुलिस ने रैप जवानों की टुकड़ी तैनात कर दी. उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कमान संभाल रखी है. जिला प्रासाशन ने शहर में फ्लैग मार्च भी किया. फिलहाल, मामले को शांत करा दिया गया है
सम्बंधित समाचार
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक सफल होने के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस ने राष्ट्रध्वज पहरा कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सम्मान प्रदान किया
धनबाद के हाजरा हॉस्पिटल अगलगी में दम घुटने से पांच की हुई मौत
जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में आज आकाशवाणी चौक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया