झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दो गुटों में तीखी नोक-झोंक के बीच मारपीट, पुलिस ने चटकाई लाठियां

जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में शुक्रवार की शाम दो गुटों के बीच नोक-झोंक हो गई. बता दें कि मवेशी को लेकर बात बढ़ी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है.

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हाे गया. बकरीद पर्व के एक दिन पूर्व एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर एक घर में मवेशियों के रखने की बात कही. जिसके बाद दोनों पक्षों में नोक-झोंक होने लगी.
वहीं, इतने में बारीनगर के रहने वाले स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद दो गुटों के बीच विवाद इतना गहरा गया कि आनन-फानन में पुलिस ने रैप जवानों की टुकड़ी तैनात कर दी. उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कमान संभाल रखी है. जिला प्रासाशन ने शहर में फ्लैग मार्च भी किया. फिलहाल, मामले को शांत करा दिया गया है

About Post Author