

जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में शुक्रवार की शाम दो गुटों के बीच नोक-झोंक हो गई. बता दें कि मवेशी को लेकर बात बढ़ी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है.


जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हाे गया. बकरीद पर्व के एक दिन पूर्व एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर एक घर में मवेशियों के रखने की बात कही. जिसके बाद दोनों पक्षों में नोक-झोंक होने लगी.
वहीं, इतने में बारीनगर के रहने वाले स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद दो गुटों के बीच विवाद इतना गहरा गया कि आनन-फानन में पुलिस ने रैप जवानों की टुकड़ी तैनात कर दी. उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कमान संभाल रखी है. जिला प्रासाशन ने शहर में फ्लैग मार्च भी किया. फिलहाल, मामले को शांत करा दिया गया है





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त