झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दो दिवसीय विशेष मतदाता शिविर कल से, मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे नाम

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है और आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो आपके पास एक और मौका है मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का। जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम की ओर से सभी मतदान केंद्रों में 05 एवं 06 दिसंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक मौजूद रहेंगे। जिले के सभी मतदान केंद्रों में आयोजित शिविर में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने से संबंधित आवेदन दे सकते हैं। आवेदन में मांगे गये दस्तावेजों के साथ प्रपत्र छह भर कर बीएलओ को देना होगा। जिलेवासी प्रपत्र छह बीएलओ के पास से प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अलावा आमजन मतदाता सूची से अपना नाम विलोपन, संशोधन, स्थानांतरण आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि वे मतदान केंद्र में मौजूद रह कर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 से संबंधित आवश्यक जानकारियां देते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करंगे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को भी इस बाबत जरूरी निर्देश दिया है कि वे सभी बीएलओ को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वह 05 एवं 06 दिसंबर को अपने – अपने मतदान केंद्रों में उपस्थित रहें।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संचालन को लेकर बैठक

अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी घाटशिला रिंकू कुमार द्वारा सभी बीएलओ, सुपरवाइजर के साथ दिनांक 5 दिसबंर एवम् 6 दिसम्बर को आयोजित हो रहे विशेष मतदाता शिविर को लेकर बैठक की गई। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने तथा मतदाता पहचान पत्र को सुधारने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है, सभी बीएलओ ससमय सम्बंधित मतदान केंद्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अपील किया कि छूटे हुए सभी योग्य नागरिक तथा वैसे व्यक्ति जिनका वोटर पहचान पत्र में कुछ त्रुटियां हैं वह निश्चित ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर आवश्यक रूप से जाएं तथा जिला प्रशासन द्वारा संचालित इस शिविर में उचित प्रपत्र भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें या त्रुटि को सही करवा लें ताकि सभी नागरिकों को त्रुटि रहित मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जा सके