दलमा वन क्षेत्र में वन विभाग की ओर से 50 हेक्टेयर वन भूमि पर फलदार और छायादार समेत उपयोगी पौधे लगाए जा रहे है. जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है. पौधारोपण कार्यक्रम जुलाई से शुरू किया गया था.
सरायकेला: दलमा वन्य प्राणी क्षेत्र अंतर्गत सिल्वीकल्चर ऑपरेशन के तहत 50 हेक्टेयर वन भूमि पर दस हजार पौधे लगाने का कार्य चल रहा है. जुलाई से शुरू हुआ पौधरोपण का कार्य लगातार जारी है. वन विभाग के इस पहल से ग्रामीणों को भी रोजगार मिल रहा है.
दलमा वन क्षेत्र में वन विभाग की ओर से 50 हेक्टेयर वन भूमि पर फलदार और छायादार समेत उपयोगी पौधे लगाने का कार्य जारी है, सिल्विकल्चर ऑपरेशन के तहत वनों का संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण और मृदा संरक्षण कार्य किया जा रहा है. हमसादा गांव में प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों को भी रोजगार मिल रहा है. पौधरोपण कार्य में ग्रामीणों को 250 रुपये की दर से प्रतिदिन मजदूरी मिल रही है. 50 हजार हेक्टेयर वन भूमि पर पौधारोपण के इस परियोजना से दलमा वन्य क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्य प्राणियों को आश्रय प्रदान होगा, साथ ही यहां लगाए जाने वाले विभिन्न किस्म और प्रजाति के पौधों से उन्हें भोजन भी प्राप्त हो सकेगा.
सम्बंधित समाचार
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश
संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े शहर के रक्तदाता लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा गजब का जज्बा, सातवें महारक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 832 यूनिट रक्त संग्रह, संस्था ने शहरवासियों का जताया आभार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान