मतदाता जागरूकता को लेकर बुनियाद केंद्र में जिला स्वीप कोषांग की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम। जिला प्रशासन की अनूठी पहल। 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवा दिव्यांग लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील, डीएम ने अभिवादन पत्र देकर दी शुभकामनाएं
लखीसराय,अजय कुमार। स्थानीय हलसी प्रखंड में स्थित बुनियाद केंद्र के प्रांगण में जिला स्वीप एवं पी.डब्ल्यू.डी. कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके जनार्दन कुमार, रवि कुमार, मदन मांझी सहित दर्जनों दिव्यांग युवाओं को अभिवादन पत्र देकर उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने ऐसे सभी दिव्यांग युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए अपने बूथ स्तरीय पदाधिकारी से आज ही संपर्क करें, प्रपत्र-6 में अपनी वांछित प्रविष्टियां भरकर समर्पित करें ताकि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके और निर्वाचन के दिन आप अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकें। स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर मताधिकार का प्रयोग करना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर जिला स्वीप कोषांग की ओर से निर्वाचन के दौरान आईकॉन के रूप में घोषित अमित कुमार ‘एमी’ अभियान गीत के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की गई। सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक एवं स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती प्रेमलता कुमारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए पंचायत वार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, जिसमें जिला आइकॉन श्री अमित कुमार ‘एमी’ की ओर से कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी एवं लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के साथ-साथ मताधिकार का प्रयोग करने ईवीएम जागरूकता इत्यादि अन्य कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्रचार रथ शीघ्र ही पंचायतों के लिए रवाना किया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मधु कुमारी, अशोक कुमार, अमरेश कुमार सहित अन्य लाभार्थियों को आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का एक लाख का एफडी प्रावधान के अनुसार मुहैया कराया गया। साथ ही मुख्यमंत्री उज्जवल दृष्टि अभियान के अंतर्गत जिला पदाधिकारी के कर-कमलों द्वारा जय प्रकाश शाह, अनीता देवी, पारस पासवान, पिंकी देवी, वासुदेव पासवान, मुद्रिका सिंह सहित दर्जनों जरूरतमंद व्यक्तियों को चश्मा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने दिव्यांग, वृद्धजन, जरूरतमंदों का आह्वान करते हुए कहा कि आपके कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बुनियाद केंद्र के माध्यम से आपकी सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक बीमारियों की मुफ्त जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। संजीवनी वाहन के माध्यम से मोबाइल थेरेपी की भी व्यवस्था है। उन्होंने बुनियाद केंद्र के डीपीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के प्रावधान के मुताबिक केंद्र के माध्यम से सभी वांछित सुविधाएं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने की दिशा में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही केंद्र के माध्यम से अब तक लाभान्वित लोगों की सफलता की कहानी को भी संकलित करें एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं। सरकार की यह अनूठी पहल है, अधिक-से-अधिक लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए।
मौके पर अपर समाहर्ता श्री इबरार आलम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक प्रेमलता कुमारी, हलसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बुनियाद केंद्र के परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जदयू में शामिल पटना में सदस्यता ग्रहण की
विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, कहा- तेजी से बदल रही है झारखंड की डेमोग्राफी
ट्रिपल हत्या से सनसनी, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका सहित तीन की कर दी हत्या