धनबाद के बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो जेल से रिहा हो गए. इस दौरान जेल के बाहर जश्न का माहौल रहा.
उन्होंने कहा कि देश की न्याय प्रणाली पर हमें पूर्ण विश्वास है. मीडिया के द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाते हुए कहा कि हमें न्यायपालिका पर विश्वास है और न्यायपालिका जरूर ही इस पर न्याय करेगी. ढुल्लू महतो ने कहा कि हमने इस मामले पर शुरू से सीबीआई जांच की मांग की है और हम आज भी सीबीआई जांच की मांग करते हैं. जो गलत है उन्हें न्यायपालिका के द्वारा सजा जरूर मिलेगी
ढुल्लू महतो ने कहा कि हमेशा से ही उन्हें परेशान करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि बार-बार मुझे न्यायालय से जीत मिली है और मुझे न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है. विरोधी चाहे जितना भी मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच लें, लेकिन सत्य के रास्ते पर चलने वालों की कभी हार नहीं होती है. आज मेरा रिहाई उसी का प्रमाण है.
सम्बंधित समाचार
नाबालिग के साथ अपनों ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज
आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर समाजिक न्याय मार्च