उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु निदेशित किया गया है कि किसी भी तरह के सामुदायिक/साामजिक/राजनौतिक/सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिबंधित हैं। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निदेशों का अनुपालन आवश्यक हैं। विदित हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु राज्य में COVID-19 Regulations 2020 लागू है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश संख्या- 40-3/2020-DM-I(A) दिनांक 24-3-2020 एवं आदेश संख्या 40-3/2020-DM-I(A) 29-06-2020 एवं साथ ही राज्य कार्यकारिणी समिति की आदेश संख्या-620, दिनांक 18-05-2020, पत्रांक-658, दिनांक 20-05-2020, पत्रांक 1183 दिनांक 27-05-2020 एवं पत्रांक-1747 दिनांक 26-06-2020 द्वारा कतिपय गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है।
उक्त आदेश को लेकर जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है तथा नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध डीएम एक्ट एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।









सम्बंधित समाचार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पुर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न स्थानों पर फहराया तिरंगा, दर्जनों स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी
सांसद बिद्युत वरण महतो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” के छठवें संस्करण कार्यक्रम के तहत आज पूर्वाहन 11:00 बजे जमशेदपुर गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में छात्र छात्राओं के साथ भाग लिया
74 वांं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सांसद बिद्युत वरण महतो ने पटेल स्मारक स्थल बिस्टुपुर में सुबह 10.00बजे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वहां राष्ट्रीय झंडा फहराया