झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धनबाद यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

धनबाद यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शनः बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

धनबाद यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इसको लेकर पदाधिकारियों ने बकरी चराकर और पकोड़े बेचकर विरोध जताया

धनबादः आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. भाजपा प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मना रही है. इस मौके पर पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा की भी शुरूआत कर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रही है. लेकिन पीएम के जन्मदिन को कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. धनबाद यूथ कांग्रेस ने इस मौके पर अनोखा प्रदर्शन किया और विरोध जताया
धनबाद युवा कांग्रेस कमिटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. रणधीर वर्मा चौक में युवा कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ता सहित पार्टी के पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गले में अपनी डिग्री की तख्ती लटकाकर खुद को बेरोजगार बताते हुए शहर की सड़कों पर बकरी चराई और पकोड़े बेचकर अपना विरोध जताया इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की गलत नीतियों की भी मुखालफत करते हुए नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा के लोग धूमधाम से मनाया. लेकिन कांग्रेस भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मना रही है. लेकिन प्रधानमंत्री के जन्मदिन को युवा कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है. प्रधानमंत्री ने युवाओं को जो रोजगार देने का वादा किया था उसे अब तक पूरा नहीं किया. यूथ कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि पकोड़ा बेचना भी रोजगार है तो वह लोग वही कर रहे हैं. लेकिन महंगाई के कारण पकोड़े बेचना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि 2024 में जनता भाजपा को देश की सत्ता से हटाने का काम करेगी.