झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धनबाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

धनबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले

धनबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोगों में लापरवाही देखने को मिल रहा है. लोग मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में कोताही बरत रहें हैं. इसे लेकर चिरकुंडा पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर बहुत जरूरी काम के लिए बाहर निकले भी तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग आवश्य करें. ऐसा नहीं करने वालों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान बकरीद पर्व को अमन चैन से मनाने की अपील भी की गई.
बता दें कि हाल के दिनों में कोयलांचल में कोरोना का संक्रमण बड़े पैमाने पर देखने को मिला है. इसके चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, इसे लेकर धनबाद प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया.

About Post Author