धनबाद कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा अपनी पार्टी के मंत्रियों से नाराज हैं. उन्होंने पार्टी के मंत्रियों पर संगठन के पदाधिकारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.
धनबाद: कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा अपनी पार्टी के मंत्रियों से नाराज हैं. उन्होंने पार्टी के मंत्रियों पर संगठन के पदाधिकारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आए दिन पार्टी कोटे के मंत्री धनबाद पहुंचते हैं और किसी व्यक्ति विशेष के घर पर जाते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों से मिलना मुनासिब नहीं समझते. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की. मौके पर कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा मौजूद नहीं थे. इसकी रवींद्र वर्मा से वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मंत्री के आने की सूचना नहीं दी गई थी. रवींद्र वर्मा ने कहा कि संगठन से विधायक और मंत्री होते हैं. मंत्री और विधायक से संगठन नहीं होता है. यही मंत्री और विधायक जब एक कार्यकर्ता रहते हैं तो संगठन के पास अपना बायोडाटा लेकर घूमते हैं कि टिकट के लिए अनुशंसा करा दें और चुनाव जीतने के साथ ही उनकी धारणा भी बदल जाती है. उन्होंने मंत्री और वरीय पदाधिकारियों से गुजारिश की है कि ऐसा नहीं करें. इससे कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं. वह अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ