झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धनबाद में घूस लेने वाले मुखिया का पावर सीज, उप मुखिया को मिला प्रभार

धनबाद के धोथो पंचायत के मुखिया सलीम अंसारी को 15 हजार की राशि के साथ पकड़ा था, जिसके बाद डीसी राहुल सिन्हा ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखिया का पूरा पावर उप मुखिया विजय वर्मा को दे दिया है. मुखिया का प्रभार मिलने पर

उप मुखिया विजय वर्मा ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए वे निरंतर कार्य करेंगे.

धनबाद: जिले में पेवर्स ब्लॉक योजना के एवज में रिश्वत लेते एसीबी के हाथों पकड़े गए जमुआ प्रखंड के धोथो पंचायत के मुखिया मो. सलीम पर डीसी ने कार्यवाई की है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मुखिया की सभी शक्तियां (वित्तिय शक्ति सहित) वापस लेते हुए पंचायत के उप मुखिया विजय वर्मा को सौंपा दिया है.
धनबाद में एसीबी की टीम ने 25 अगस्त को जमुआ प्रखंड़ परिसर से धोथो पंचायत के मुखिया सलीम अंसारी को 15 हजार की राशि के साथ पकड़ा था. मुखिया के खिलाफ यह कार्रवाई दरियाडीह गांव के मुस्तलिम अंसारी के शिकायत पर हुई थी.
मुखिया का प्रभार मिलने पर उप मुखिया विजय वर्मा ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए वे निरंतर कार्य करेंगे. वहीं पूर्व पंसस मो. कुदूस, मुस्तफा अंसारी, बासुदेव यादव, रोजन अंसारी, महताब अंसारी, रबिन्द्र राय, थानु यादव, मंसूर अंसारी, शमसुल अंसारी, पीर मोहम्द अंसारी आदि ने खुशी व्यक्त की है.
गिरिडीह: दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने गए एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. मृतक मुफस्सिल थाना इलाका के हेठलापीठ निवासी जयनारायण दास का 17 वर्षीय बेटा लालू दास है.