झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धमकी के कारण किराएदार पर दर्ज हुआ सूचनावाद

धमकी के कारण किराएदार पर दर्ज हुआ सूचनावाद

जमशेदपुर:मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के न्यायालय में बिरसा नगर निवासी प्रताप सिंह के द्वारा अपने किराएदार बारीडीह निवासी तारकेश्वर तिवारी के विरूद्ध सूचनावाद दर्ज कराया है।
ज्ञात हो कि तारकेश्वर तिवारी कई वर्षों से बारीडीह बाजार स्थित प्रताप सिंह की दुकान में किराएदार हैं तथा 2014 से किराया लंबित है। लंबित किराए की मांग पर तारकेश्वर तिवारी के द्वारा हमेशा टालमटोल किया गया तथा वर्तमान में इकरारनामा के अनुसार किराए का भुगतान नहीं किया और दुकान भी खाली नहीं कर रहे हैं। दुकान के मालिक प्रताप सिंह के द्वारा कुछ दिन पूर्व जब किराए की मांग की गयी तो किराएदार तारकेश्वर तिवारी के द्वारा दुकान मालिक के साथ धक्का-मुक्की तथा लड़ाई झगड़ा किया गया तथा झूठे केस में फंसा देने की धमकी भी दी गई। इसी कारण धमकी के मद्देनजर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में प्रताप सिंह के द्वारा सूचनावाद दायर किया गया है तथा किरायेदार श्री तिवारी पर अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है।