झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धालभुमगढ प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और अनुमण्डल विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से मन का मिलन पखवाड़ा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

धालभुमगढ प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और अनुमण्डल विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से मन का मिलन पखवाड़ा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मन का पखवाड़ा कार्यक्रम में सभी को लाभ है जो अपने कैस के खर्च नहीं उठा पा रहा अथवा आपसी सहमति या समझौते से झगड़े का निपटारा कर सकते हैं उक्त पखवाड़ा में उपस्थित वकील के द्वारा बताया गया कि पक्षकार संबंधित न्यायालय में अपना आवेदन कर सकते हैं समय एवं धन की बचत होगी, व्यक्तिगत संबंधों को सुरक्षित रखा जाएगा साथ ही पक्षकार ही आपसी सहमति से फैसला तय करते है। विधिक सेवा के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाएँ सरकारी खर्च पर ही वकील, कोर्ट फीस, अभिलेखों को तैयार करने के लिए वकील का खर्च आदि निःशुल्क विधिक सेवा पाने के हकदार अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य, महिलाएँ एवं बच्चे, निःशक्त व्यक्ति, अनपेक्षित अभाव जैसे बहुविनाश, जातीय हिंसा, बाढ़ सूखा, भूकम्प या औद्यगिक विनाश में पीड़ित व्यक्ति या औद्यौगिक श्रमिक, ऐसे व्यक्ति लोग जिनकी वार्षिक आय 300000 रूपये से अधिक नहीं हो इस मौके पर प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायतों के ग्रामीण आदि उपस्थित थीं
*==============================*