झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

देवघर में सताइस बोरा खैनी जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार

झारखंड में तंबाकू पर पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. राज्य में अवैध रूप से तंबाकू का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. देवघर के नगर थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सताइस बोरा खैनी जब्त किया है.
झारखंड सरकार ने कोविड-19 को लेकर राज्य में सभी तंबाकू पर प्रतिबंध लगा दिया है. तंबाकू और धूम्रपान का स्टॉक रखने और बेचने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में देवघर में तंबाकू की चोरी छिपे कारोबार फल फूल रहा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है नगर थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम के ठीक पीछे कालीराखा में गुप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम की अध्यक्षता कर रहे राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी कर सताइस बोरा खैनी बरामद किया गया. जब्त खैनी को ट्रैक्टर में लाद कर नगर थाना लाया गया.
पुलिस ने तंबाकू के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके ऊपर पोटका एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. कुल जब्त खैनी लाखों रुपये का बताया जा रहा है.