झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

देवघर में मेडिकल स्टोर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

देवघर नगर निगम क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की लापरवाही से महिला की मौत हो गई. पूजा देवी को सर दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे एक मेडिकल स्टोर लाया, जहां महिला को इंजेक्शन दिया गया, जिसके कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ स्थित एक मेडिकल स्टोर में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रांगा मोड़ निवासी पूजा देवी नामक महिला को सर दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे एक मेडिकल स्टोर लाया, जहां महिला की इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद मौत हो गई. घटना के बाद मौके परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल संचालक के बेटे को हिरासत में ले लिया. वहीं आक्रोशित परिजनों ने आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. परिजनों ने मेडिकल स्टोर के संचालक और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की. छह महीने पहले महिला ने एक बेटी को जन्म दिया था.