झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से अनेक लोगों ने आज संकल्प दिवस मनाते हुए प्रतिज्ञा ली कि वे अंग्रेजी नववर्ष नहीं मनाएंगे

देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से अनेक लोगों ने आज संकल्प दिवस मनाते हुए प्रतिज्ञा ली कि वे अंग्रेजी नववर्ष नहीं मनाएंगे

अपना हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाने की प्रतिज्ञा ली गयी। जानकारी के अनुसार इस बार हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत २०८० आंग्ल तिथि 22 मार्च 2023 को होगा।
अंतर्राष्ट्रीय संगठन ‘भारतीय जन महासभा’ के लोगों ने ऑनलाइन मीटिंग कर प्रतिज्ञा ली कि अब से वे सभी लोग अंग्रेजी नया साल नहीं मना कर अपना हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही मनायेंगे।
संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने संपूर्ण विश्व के हिंदुओं से और हिंदू धर्म के अनुयायियों से अपील की है कि अंग्रेजी नया साल नहीं मना कर हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही मनायें।
ऑनलाइन बैठक के द्वारा प्रतिज्ञा लेने वालों में श्री पोद्दार के अलावे संरक्षक गंगा दीन जांगिड़(नई दिल्ली), जमशेदपुर से किरण कुमारी, रीना सिन्हा, पिंकी देवी, अर्चना बरनवाल, अश्विनी कुमार प्रसाद, शिवात्मा तिवारी, मीना चौधरी,
देवघर से कमल राज जजवाड़े, गोड्डा से बासुदेव पंडित, रांची से सुजीत कुमार, चास से सदानंद बरनवाल, रफीगंज से शैलेश कुमार, गाजीपुर से शिवम चौबे, रतलाम से पूनम ढलवानी, मधु भदौरिया, सीमा त्रिवेदी, सविता मालवीय, दिल्ली से अर्चना वर्मा, सेंधवा से सुमित अग्रवाल, जयपुर से ओम प्रकाश अग्रवाल, कोलकाता से सुखेन मुखोपाध्याय, सरगुजा से अनीता मंदिलवार, मेरठ से लक्ष्मी गुसाईं, करौली से अशोक गोयनका, तेलंगाना से पवन कुमार पांडेय आदि के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित हैं।