झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

देश के सभी राज्यों में एक साथ आयोजित हुआ पीरियड पाठ, बच्चियों और महिलाओं ने निभाई अपनी भागीदारी

जमशेदपुर में माहवारी स्वच्छ्ता पर पीरियड पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया. देश के कई राज्यों में माहवारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए यह आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में हजारों बच्चियों और महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई.
जमशेदपुर: माहवारी स्वच्छ्ता पर जन-जागरूकता लाने के लिए समूचे देश भर में कई प्रयास किए जा रहे हैं. रविवार को देश के सभी राज्यों में सुबह 11 बजे से एक साथ पीरियड पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया. बेंगलुरु की संस्था सक्रिय बाई अनिता राव के मार्गदर्शन में कारगिल से लेकर कन्याकुमारी, गुजरात से लेकर नागालैंड तक प्रत्येक राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माहवारी जागरूकता सेशन आयोजित किया गया, जिसमें हजारों बच्चियों और महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई. पूरे देश में एक साथ आयोजित कारगिल से कन्याकुमारी पीरियड पाठ संभवत विश्व की सबसे बड़ी माहवारी प्रबंधन सेशन है.
इस अभियान के अंतर्गत झारखंड में निश्चय फाउंडेशन ने पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड स्थित हेंसलबिल पंचायत के छोटा सिगदी गांव में पीरियड पाठ आयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को इंटरेक्टिव वीडियो के माध्यम से पीरियड से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गयी. वहीं, बच्चियों ने कार्यक्रम के माध्यम से अन्य राज्यों में चल रहे कार्यक्रमों से संवाद किया और सवाल भी पूछे कार्यक्रम के माध्यम से छोटा सिगदी गांव की बच्चियों को माहवारी को लेकर तकनीकी जानकारी के साथ-साथ देश की भौगोलिक संरचना के बारे में भी विस्तार से जानने का मौका मिला. बताया गया कि माहवारी के मुद्दे को लेकर शर्म झिझक को तोड़ना आवश्यक है. इससे जहां महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को बल मिलेगा. वहीं, माहवारी को लेकर समाज में बेहतर संवाद देश में जेंडर समानता बहाल करने में भी बेहद कारगर साबित होगा
कार्यक्रम का संचालन निश्चय के संस्थापक सचिव तरुण कुमार ने किया. वहीं, दुर्गा मंडल, प्रज्ञा सिंह, विकास प्रकाश, असित मंडल और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम में 30 से ज्यादा बच्चियों ने भाग लिया, जिन्होंने ‘एक पैड, एक पेड़’ कार्यक्रम का भी अपने गांव में शुभारंभ किया. अपने गांव में अभियान को शुरू करने के लिए 8797874082 पर संपर्क कर संस्था को आमंत्रित किया जा सकता है