आदित्यपुर। 74 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदित्यपुर एम टाइप स्थित दुर्गा पूजा मैदान परिसर में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के पुत्र जय सिंह के कर कमलों द्वारा झंडातोलन किया गया।
श्री जय सिंह ने कहा कि आजाद भारत का सपना देखने वाले हमारे वीर सपूतों के बलिदान के चलते ही देश 15 अगस्त 1947को आजाद हुआ था तथा आज सभी को देश के प्रति समार्पित होकर राज्य और देश के विकास के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश आजाद में वीर सपूतों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और उनके अधूरे सपने को पूरा करने का भी आह्वान किया।
[yotuwp type=”videos” id=”ogTXyHO3dSA” ]
झंडाउतोलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से यश सिंह, समरेंद्रनाथ तिवारी, शंकर सिंह, सत्य प्रकाश, अरूण सिंह, बिनय तिवारी,राजेश सिंह एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
सम्बंधित समाचार
धीराजगंज के सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों मूल्य के अवैध शराब बरामद करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया है
समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
आदित्यपुर दो के एलआईजी स्थित हंस वाहिनी सरस्वती पूजा कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सादगी पूर्ण तरीके से विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई