।पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएचईडी के पदाधिकारियों/ कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है. डीसी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत प्रखंडवार बीएल एस, एलओबी और एनओएलबी के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र और एन ओएलबी अन्तर्गत शौचालय निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा की. उपायुक्त ने दिनांक 31.08.2020 को हुई समीक्षा बैठक में प्रखंडवार नोडल पदाधिकारियों, प्रखंड समन्वयक और सोशल मोबलाईजर को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किया था. स्पष्टीकरण’उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर/आदित्यपुर को पोटका, पटमदा, बहरागोड़ा, घाटशिला और मुसाबनी के सहायक अभियंता /कनीय अभियंता सह-नोडल पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक और सोशल मोबलाईजर एसडीएम से स्पष्टीकरण मांगा है.
उपायुक्त ने फिलहाल स्पष्टीकरण मांगते हुए मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया है. बैठक में कार्यपालक अभियंता-पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर/आदित्यपुर, जिला समन्वयक, एसबीएम उपस्थित थे.
सम्बंधित समाचार
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश
संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े शहर के रक्तदाता लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा गजब का जज्बा, सातवें महारक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 832 यूनिट रक्त संग्रह, संस्था ने शहरवासियों का जताया आभार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान