पलामू में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में पलामू स्वास्थ्य विभाग के शहरी डीपीएम समेत छह कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय को सील कर दिया गया है.
पलामूः कोरोना काल में फ्रंट लाइन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. पलामू स्वास्थ्य विभाग के शहरी डीपीएम समेत छह कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में लोग सकते में आ गए हैं. सिविल सर्जन कार्यालय को सील कर दिया गया है और सेनेटाइज कि प्रक्रिया शुरू की गई है
बता दें कि शनिवार की रात 34 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस जवान शामिल थे. पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके की एक पीकर में 24 जवान तैनात हैं जिनमें से 20 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं
पलामू में कोरोना के 13 मरीज ठीक हुए हैं. सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पलामू मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल से घर भेजा गया. पलामू में अब 93 कोरोना का एक्टिव मामला है. पलामू में अब तक लगभग 246 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
सम्बंधित समाचार
विधायक विनोद सिंह ने कहा- अमृत महोत्सव उद्योगपतियों के लिए अमृत आम लोगों के लिए जहर
खूंटी में नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज आरोपी फरार
नाबालिग के साथ अपनों ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज