झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दीनकृत मेंगोतिया चुने गए मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल बने महासचिव एवं मनोज शर्मा बने कोषाध्यक्ष

दीनकृत मेंगोतिया चुने गए मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल बने महासचिव एवं मनोज शर्मा बने कोषाध्यक्ष

जमशेदपुर- मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा की बैठक पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा लिपु की अध्यक्षता में संपन्न हुईं. जिसमें अगले कार्यकाल 2023-24 के लिये दीनकृत मेंगोतिया को अध्यक्ष चुना गया. साथ ही विकास शर्मा, हेमंत अग्रवाल एवं अविनाश खंडेलवाल को उपाध्यक्ष चुना गया. हेमंत हर्ष अग्रवाल एवं अविनाश खंडेलवाल को सचिव चुना गया. मनोज शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया. आशुतोष काबरा को प्रांत एवं राष्ट्र के मध्य समन्वयक मनोनीत किया गया, वे राष्ट्र शुल्क, सदस्यता सूची, राष्ट्रीय प्रकल्प हेतु शाखा का समन्वय करेंगे. पूर्व अध्यक्ष संदीप मुरारका, मंटू अग्रवाल, उमेश खीरवाल, प्रमेंद्र शर्मा, लोचन मेंगोतिया, सुरेश शर्मा लिपु ने संयुक्त रुप से बयान देते हुये कहा कि मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा प्रांत की सर्वश्रेष्ठ शाखा रही है. शाखा के नेतृत्व में राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हो चुका है. जमशेदपुर शाखा द्वारा रोजगार सम्मेलन, शहीद अल्बर्ट एक्का की पत्नी का अभिनंदन, राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल, फूड फेस्टिवल,1008 घड़ों की अस्थायी प्याऊ, कैलिपर कैंप , कैंसर कैंप जैसे कई वृहत आयोजन किये जा चुके हैं. वर्तमान में जमशेदपुर शाखा द्वारा सताईस अमृत धाराओं एवं दो एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है. किंतु वर्तमान में जमशेदपुर शाखा की शिथिलता को देखते हुये पूर्व अध्यक्षों ने निर्णय लिया है कि यह कार्यकाल पूर्व अध्यक्षों की देखरेख में संचालित किया जाएगा. सर्वप्रथम सदस्यों की सूची बनाकर उनकी सदस्यता राशि राष्ट्र को प्रेषित की जाएगी. साथ ही राष्ट्रीय प्रकल्प एवं प्रांतीय प्रकल्प का आयोजन किया जाएगा. बैठक में अजय भालोटिया, आशुतोष काबरा, अविनाश खंडेलवाल, मनोज पुरीया, संदीप बरवालिया, सुमित केडिया, मोहित मित्तल, विकास शर्मा, आशीष अग्रवाल, सहर्ष गोयल, अनंत मोहनका, हेमंत हर्ष अग्रवाल, दिनकृत मेंगोतिया, हर्ष अग्रवाल, उत्सव अग्रवाल, रेयांश अग्रवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे.