जमशेदपुर- दीन बंधु ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किया गया पौधा रोपण तथा चित्रांकन प्रतियोगिता दीन बंधु ट्रस्ट टीम ने ट्रस्ट के सोनारी शाखा कार्यालय में झंडोतोलन किया मुख्य अतिथि गंगा सागर द्वारा झंडा फहराया गया । विशिष्ट अतिथि नीतीश सरकार तथा सुबल मंडल ने टीम को प्रोत्साहित किया सोनारी एरोड्रम समीप विश्वकर्मा मंदिर के सामने पार्क में पौधा रोपण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार सहयोग करने का संकल्प दिलाया गया बच्चों ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया तिरंगा का बेहतर चित्र बनाने वाले बच्चों में से प्रथम पुरस्कार अनुज कुमार, द्वितीय पुरस्कार अनुष्का पात्रों तथा तृतीय पुरस्कार अराध्या कुमारी को देकर पुरस्कृत किया गया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी उत्तम चक्रवर्ती,सुनीता पोयरा,शशिकांत, रूबी गोराई , नमिता पात्रों,गंगा सागर,नीतीश सरकार, सुबल मंडल,सुषमा तांडी,साहिल तांडी,सचिन महानंद, नीरज सिक्का तथा अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा
सम्बंधित समाचार
बन्ना गुप्ता ने पत्नी के साथ कदमा बाजार जाकर खरीदे दीये और बाती
मानगो फ्लाइ ओवर निर्माण को हास्यास्पद परिकल्पना बतलाने वाले सरयू राय को जनता देगी करारा जवाब – बन्ना गुप्ता
दीपावली में एक जरूरतमंद महिला को व्हीलचेयर उपहार स्वरूप भेट किया गया