झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डीएसपी के प्रोन्नति मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

डीएसपी के प्रोन्नति मामले में दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई की गई, जहां अदालत ने गृह सचिव को उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में प्रोन्नति की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने प्रार्थियों को गृह सचिव के यहां आवेदन देने का निर्देश दिया और कहा कि इस आवेदन पर गृह सचिव छह सप्ताह में निर्णय लें.