झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

‘डी’ कंपनी के इशारों पर काम करनेवाले बॉलीवुड के हिन्दू विरोधी षड्यंत्र ध्वस्त करने चाहिए – मेजर (सेवानिवृत्त) सरस त्रिपाठी

‘बॉलीवुड’का पाकिस्तान प्रेम – पठान ?’ इस विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद

‘डी’ कंपनी के इशारों पर काम करनेवाले बॉलीवुड के हिन्दू विरोधी षड्यंत्र ध्वस्त करने चाहिए – मेजर (सेवानिवृत्त) सरस त्रिपाठी

भारत की ‘शोध एवं विश्लेषण शाखा’ के अर्थात ‘रॉ’ के अधिकारी ने पाक के ‘आई.एस्.आई’ अधिकारी की सहायता ली, ऐसा उदाहरण अब तक सुना नहीं था । व्यावहारिक दृष्टि से वह मान्य नहीं होता । पठान चलचित्र (फिल्म) में ‘रॉ’ अधिकारियों के विषय में घृणा निर्माण कर ‘आइ.एस.आइ.’ अधिकारी एवं पठानों के विषय में सहानुभूति निर्माण करने का भ्रामक प्रचार किया है । भारतीय सेना को पाकिस्तान, बांगलादेश एवं चीन सीमा पर तो लड़ना ही होता है, इसके साथ ही देश के अंतर्गत शत्रुओं के विरोध में भी लड़ना पडता है । इन अंतर्गत शत्रुओं में से बॉलीवुड के लोग भारत के विरोध में काम कर रहे हैं । बॉलीवुड पहले से ही हिन्दू पुजारी, साधुसंत इसके साथ ही ‘हिन्दू’ के रूप में पहचाने वाले पात्रों को खलनायक के रूप में ही दिखाता आ रहा है । यह एक षड्यंत्र का भाग है और बॉलीवुड ‘डी’ कंपनी के इशारे पर काम कर रहा है । हमें अपनी संस्कृति बचानी हो, तो यह हिन्दू विरोधी षडयंत्र को द्ध्वस्त करने चाहिए, ऐसा स्पष्ट प्रतिपादन दिल्ली के मेजर (सेवानिवृत्त) तथा लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सरस त्रिपाठी ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से *‘बॉलीवुड का पाकिस्तान प्रेम – पठान’* इस ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद में वे बोल रहे थे ।

सनातन संस्था के धर्म प्रचारक अभय वर्तक ने कहा, ‘सोशल मीडिया के माध्यम से स्पष्ट हो रहा है कि पठान फिल्म दिखाने वाले भारत के विविध शहरों के सिनेमाघर खाली पडे हैं; तब भी शाहरुख खान की ‘पी.आर्. एजन्सी’द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है कि ‘पठान फिल्म सर्वत्र ‘हाऊसफुल’ हो गई है ।’ पठान फिल्म सफल हुई है, ऐसा प्रचार कर छत्रपति शिवाजी महाराज, मोदी, अमित शहा आदि को मानने वाले पराभूत हो गए हैं, इस प्रकार की वातावरण-निर्मिति की जा रही है । ‘कश्मीर फाईल्स’ समान कुछ अपवाद छोडकर, अनेक फिल्मों में अबतक पाकिस्तान की अच्छी छवि निर्माण करने का प्रयत्न किया है । बॉलीवुड के इस ‘बेशरम रंग’ को पहचानने की आवश्यकता है ।

रमेश शिंदे राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति