डालसा द्वारा मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम 29 मई से 14 जून तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा
जमशेदपुर । झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमशेदपुर द्वारा प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश माननीय अनील कुमार मिश्रा के मार्ग दर्शन में मन से मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन आगामी 29 मई से 14 जून तक अयोजित किया जाएगा । उक्त आशय की जानकारी डालसा सचिव नीतीश निलेश सांगा ने दी। उन्होंने बताया कि मध्यस्थता को लेकर यह कार्यक्रम पूरे झारखंड मे आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले में भी यह पखवाड़ा अयोजित किए जाएंगे। इसके लिए डालसा द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है । इस कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यस्थता को लेकर जागरूकता अभियान सघन रुप से चलाया जाएगा।
मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम में क्या होगा : ——
जागरुकता कार्यक्रम व परामर्श सेवाएं
दृश्य श्रव्य माध्यम से मध्यस्थता व लोक अदालत पर कहानियां
लंबीत अथवा मुकदमा पूर्व स्तर के मामलों में आवेदन व सुझाव
मध्यस्थता की विशेषताएं : —–
आपकी बातें पूर्णतः गोपनीय रहती है
मध्यस्थता में भाग लेना पूर्णतः आपकी सहमति पर निर्भर है
दोनो पछ ही विवाद का समाधान ढूंढते हैं
समय, धन तथा व्यक्तिगत संबंध की रक्षा होती है ।
मन का मिलन पखवाड़ा में परामर्श हेतु कब मिलें : —–
मध्यस्थता से : प्रातः सात बजे से दोपहर बारह बजे तक
पुलिस अधिकारी से : प्रातः सात बजे से दोपहर बारह बजे तक
सचिव, डालसा : प्रातः सात बजे से दोपहर बारह बजे तक ।
मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम में आकर अपने विवाद का निष्पादन करें साथ ही समय और पैसा दोनों बचाएं ।
सम्बंधित समाचार
पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने पर स्थानीयों ने जताया विरोध
नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी की पहल से वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस के दिल के करीब है स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल’