झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दादाजी के 30 साल पुराने प्रेम संबंध का रहस्य उजागर, दादी मां लव लेटर देख हुई बेहोश

बड़ौदा :सीनियर सिटीजन दम्पति के बीच पति, पत्नी और वो के मामले ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस कारण मामला अभयम हेल्पालइन तक पहुंचा है। अभयम की महिला काउंसलर और महिला पुलिस को भी पहली बार इस प्रकार के मामले से रुबरू होना पड़ा।बड़ौदा के आईपीसीएल रोड क्षेत्र में घटी इस घटना की जानकारी इस तरह है। 65 साल के बुजुर्ग पुरुष और उनकी पत्नी के परिवार में 3 बच्चे हैं। उन बच्चों की भी शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं।

कुछ दिनों पहले अचानक वृद्ध दम्पति के बीच तनाव पैदा हो गया। एक दिन दादी के हाथ में तिजोरी में एक कपड़े के नीचे बंद बॉक्स में रखा हुआ एक कागज का टुकड़ा हाथ लगा जिसमें उनके पति की प्रेम कहानी लिखी हुई थी। थोड़ी देर तक तो दादी समझ नहीं पाई लेकिन बाद में उन्होंने अपने मन पर काबू रख कर उसे ध्यान से पढ़ा तो उसमें 30 साल पहले का उनके पति का पुराना प्रेम उजागर हो गया। इस बारे में दादी किसी को बता सकें ऐसी परिस्थिति नहीं थी। उनके मन में सुसाइड के विचार आने लगे।आखिरकार दादी ने अभयम हेल्पलाइन को फोन कर मदद मांगी। अभयम के काउन्सिलर ने उन्हें सुनने के बाद उनके पति से बात की तब पति ने कहा कि उनका प्रेम अभी भी चल रहा है, लेकिन आज तक उन्होंने अपने परिवारजनों को कोई तकलीफ नहीं दी। अभयम ने बताया कि इस प्रकार के संबंध समाज में और कानूनन मान्य नहीं हैं। दादा ने भी अपनी भूल मान ली। ऐसी गलती नहीं करने का लिखित में आश्वासन‌ दिया।

वृद्ध महिला ने अभयम को बताया कि उन्हें लगता था कि उनके पति अन्य किसी को प्रेम नहीं कर सकते। लेकिन वह जैसे-जैसे पत्र पढ़ती गई उनके आंखों के आगे अंधेरा छा गया। मुझे विश्वास नहीं था कि यह प्रेम पत्र उनका है। मैं गिर पड़ी। मुझे आत्महत्या के विचार आ रहे थे, इसलिए अभयम की मदद ली। फिलहाल अभयम ने दोनों बुजुर्गों को समझाकर उनके सुखी दांपत्य जीवन में तूफान आने से रोक दिया है।