झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डा. अजय कुमार टाटा मोटर्स यूनियन के नेताओं के साथ की मुलाकत,यूनियन ने किया समर्थन का घोषणा 

डा. अजय कुमार टाटा मोटर्स यूनियन के नेताओं के साथ की मुलाकत,यूनियन ने किया समर्थन का घोषणा

 

जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने आज टाटा मोटर्स यूनियन के नेताओं के साथ मुलाकात की एवं समर्थन मांगा. इस मौके पर यूनियन के महासचिव आर के सिंह ने कहा कि डा. अजय ने अपने कार्यकाल में अस्थायी कर्मचारियों के हित के लिए बहुत काम किया था. कंपनी के विकास में डा. अजय के महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वहीं यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते ने कहा कि डा. अजय एक शिक्षित एवं सुलझे हुए व्यक्ति है. उनके पास जमशेदपुर के विकास को लेकर विजन है. यूनियन डा. अजय कुमार के साथ खड़ा है और रहेगा. वहीं इस अवसर पर डा. अजय कुमार ने कहा कि टाटा मोटर्स से मेरा पूराना संबंध रहा है. मुझे भरोसा है कि यूनियन का पूरा सहयोग औऱ समर्थन मिलेगा.