झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी नक्सली सहेंद्र यादव गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के दस्ता सदस्य सहेंद्र यादव उर्फ नारियल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके गिरफ्तारी पर झारखंड सरकार की ओर से एक लाख का इनाम रखा गया था.

चतरा: जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीएसपीसी के दस्ता सदस्य सहेंद्र यादव उर्फ नारियल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली सहेंद्र यादव एक लाख का इनामी उग्रवादी है.
सहेंद्र यादव पर चतरा जिले के सिमरिया थाना और पथलगड्डा थाने में कई मामले दर्ज है. गिरफ्तार कुख्यात नक्सली सहेंद्र यादव पर झारखंड सरकार की ओर से एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. इस नक्सली का मुख्य पेशा सिमरिया और पथलगड्डा में अवैध वसूली, लूट, अपरहण और फिरौती करना था. वसूले गए रुपए को प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के उग्रवादी गतिविधियों में उपयोग किया जाता था.