चतरा में सोमवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 17 कोरोना संक्रमित मरीज सीआरपीएफ 190 बटालियन के कैंप से सामने आए हैं. वहीं, सभी को कैंप से कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही कैंप को
सेनेटाइज किया जा रहा है.
चतरा: जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 190 बटालियन में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दिया है. सोमवार को एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें बटालियन मुख्यालय में हुए कोरोना विस्फोट से महकमे में हड़कंप मच गया है, जहां कैंप में तैनात 17 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं, इनमें से 17 कोरोना संक्रमित मरीज बटालियन के कैंप से सामने आए हैं. इसी के तहत तत्काल सभी कैंप में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया. इसके साथ ही कैंप को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि अन्य जवानों और अधिकारियों को संक्रमण से बचाया जा सकें
वहीं, दूसरी ओर टंडवा में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद करते हुए संक्रमित चिकित्सक को भी कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है. वहीं, अस्पताल को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे से लोग दहशत में हैं.
सम्बंधित समाचार
केरला समाजम् मॉडल स्कूल में परीक्षा पर चर्चा आयोजित
शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर महेशकुदर का 22 वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
धीराजगंज के सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों मूल्य के अवैध शराब बरामद करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया है