झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, उड़ाए थे लाखों के जेवरात

बोकारो के एक घर में चोरों ने हाथ साफ कर लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी की थी, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने मोबाईल टावर की बैटरी भी चोरी की थी.
बोकारो: जिले में दुग्दा थाना क्षेत्र के रटारी में दो नवंबर की रात राजेश महतो के घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात और नगदी की चोरी कर ली थी. वहीं चोरों ने मोबाईल टावर से बैटरी की चोरी भी की थी. दोनों मामले का बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने उदभेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान राजेश महतो के घर से जेवरात और नगद चोरी करने के मामले में सूरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सूरज ने अपने दो अन्य साथियों अजय साव और सरफराज अंसारी का भी नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने सरफराज के घर छापा मारा.
छापेमारी के दौरान सरफराज के घर से एक जोड़ी पायल बरामद हुई है. वहीं अजय साव के घर में भी छापेमारी की गई, लेकिन वह घर से फरार था. उसकी मां से पूछताछ की गई, जिसके बाद चार जोड़ी पायल उसके घर से बरामद की गई. पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अजय साव फरार है.