धनबाद के सर्किट हाउस में स्थापित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से शुक्रवार को चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया. इस दौरान 199 मरीजों ने परामर्श लिया.
धनबादः उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस में स्थापित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से शुक्रवार को 199 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया गया. इस दौरान डॉ. पीपी पांडे ने कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) के 10, बीसीसीएल अस्पताल भूली के 22 मरीजों को परामर्श दिया.
वहीं डॉ. नरेश प्रसाद ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 39, सदर अस्पताल के 20, डॉ. मुंशी प्रसाद शाह ने पॉलीटेक्निक निरसा के 39 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया. डॉ. सरिता प्रसाद शाह ने निरसा पॉलीटेक्निक के 40, डॉक्टर बीपी गुप्ता ने पीएमसीएच के 23 तथा डॉ. एम नारायण ने सदर अस्पताल के 6 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का