बहरागोड़ा विधानसभा में चाकुलिया स्थित श्यामसुंदर पंचायत निवासी गौरचंद्र गोप के महीनों पुराने घाव पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपनी ट्वीट से आत्मीयता का मरहम लगाया है। पूर्व विधायक ने गुरुवार की दोपहर में ट्वीट करते हुए चाकुलिया के बेतना गाँव निवासी गौरचंद्र गोप के बेहतर इलाज को लेकर झारखंड सरकार से गुहार लगाया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता सहित मामले में संज्ञान लेने का निवेदन किया था। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपनी ट्वीट में गौरचन्द्र गोप के पाँव के तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि “यह तस्वीरें विचलित करने वाली है। इससे व्यक्ति के कष्ट और असहनीय पीड़ा का अंदाज़ा लगाया जा सकेगा”। पैसों के अभाव में उपचार न हो पाने से एक छोटे घाव ने गैंगरीन का विकराल रूप ले लिया है। तस्वीरों में साफ दिख रही है कि पीड़ित व्यक्ति के लगभग आधे पाँव गल चुके हैं। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की ट्वीट निवेदन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी तत्परता दिखाते हुए फ़ौरन ईलाज के निर्देश दिये है। सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल से मामले को रिट्वीट करते हुए पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त को गौरचंद्र गोप के बेहतर इलाज के लिए ज़रूरी कदम उठाने को कहा है। वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी इस बाबत संज्ञान लेने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा है। कुणाल षाड़ंगी के पहल और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार शाम को ही चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। अब गौरचंद्र गोप के बेहतर ईलाज संपन्न होने की उम्मीद जागृत हुई है।
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया