झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छठ व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, घाट पर पूर्व सीएम रघुवर दास भी आए नजर

जमशेदपुर में छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान घाट पर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं, पूर्व सीएम रघुवर दास भी घाट पर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा की.
जमशेदपुर: यह तस्वीर है जमशेदपुर में अस्ताचलगामी भगवान भुवन भास्कर की, जिन्हें अर्घ्य देने के लिए हजारों की संख्या में लोग भक्ति-भाव से सिदगोड़ा सूर्य मंदिर घाट पर पहुंचे हैं. सिर पर दउरा में पूजन सामग्री लिए छठी मैया की गीत गाते छठव्रतियों के नदी-घाटों पर पहुंचने का सिलसिला दोपहर बाद से शुरू हो गया था. घाट पर इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे थे.
नदी के दोनों तटों पर दूर-दूर तक सैकड़ों की संख्या में सूर्यदेव की उपासना करने और अस्ताचलगामी साक्षात भगवान सूर्य को अर्घ्य देने को लेकर श्रद्धालु जुटे थे. भीड़ होने के बावजूद आस्था का महापर्व छठ को लेकर यहां स्वच्छता और पवित्रता का विशेष ख्याल रखा गया था. नदी के किनारे सूप और दउरा में टिमटिमाते दीये के बीच रखे पूजा की सामग्री पूरे वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दे रहा था. कई छठव्रती नदी घाटों तक दंडवत करते अर्घ्य देने पहुंचे.
छठ व्रतियों का कहना था कि साक्षात भगवान सूर्य ही ऐसे देव हैं, जिनकी उपासना से सारी मनोकामना पूर्ण होती है. आस्था से जुड़े चार दिनों के इस महापर्व में पवित्रता का विशेष महत्व होता है. आस्था का महान पर्व छठ को लेकर अस्ताचलगामी भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतधारी भगवान भास्कर और छठी मैया की ध्यान में लीन छठ की गीत गाती अपने घरों की ओर निकल पड़ी. अब शनिवार को ये सभी छठ व्रती नदी घाटों पर अहले सुबह पहुंच कर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे.