झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन हर कदम पर सतर्कता बरत रहा है, शुक्रवार को दुमका में कुल 6 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 53 हो गई है.
दुमका: जिले में शुक्रवार को 6 लोगों का कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. सभी शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें से तीन पुलिसकर्मी, एक सेवानिवृत्त शिक्षक और दो अन्य लोग शामिल हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन हर कदम पर सतर्कता बरत रहा है, शुक्रवार को दुमका में कुल 6 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 53 हो गई है. इसमें से 30 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर भी जा चुके हैं, जबकि 23 पॉजिटिव मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.
लॉकडाउन के समय से ही सभी होटल बंद है. लेकिन दुमका नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित होटल अशोका में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे. जहां एसडीओ महेश्वर महतो ने छापेमारी कर शराब पार्टी कर रहे सात लोगों को पकड़ा है. ये सभी दूसरे जिला के रहने वाले हैं और व्यापार के सिलसिले में यहां आए थे. पुलिस ने इन सातों पर नियम संगत धाराओं पर केस दर्ज करते हुए होटल में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इधर नियमों का उल्लंघन कर होटल खोलने के मामले में होटल मालिक और एक स्टाफ पर भी एफआईआर दर्ज किया गया है.









सम्बंधित समाचार
खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी का जायजा लेने झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय पहुंचे सरायकेला, कार्यकर्ताओं से ली जरूरी जानकारी, दिए कई दिशा निर्देश
सरायकेला में खतियानी जोहर यात्रा आज 1932 स्थानीय विधेयक वापस होने के बाद पहली बार जनसभा में बोलेंगे मुख्यमंत्री
सांसद बिद्युत वरण महतो ने आज बागबेड़ा मंडल के तत्वाधान में बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी , शिव साईं मंदिर प्रांगण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना