झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छह दिवसीय मुखिया सम्मेलन के चौथे दिन डुमरिया एवं मुसाबनी के प्रखड प्रमुख एवं मुखियागण के साथ समाहरणालय में सम्मेलन आयोजित

छह दिवसीय मुखिया सम्मेलन के चौथे दिन डुमरिया एवं मुसाबनी के प्रखड प्रमुख एवं मुखियागण के साथ समाहरणालय में सम्मेलन आयोजित

जिले की उपायुक्त विजया जाधव की विशेष पहल पर जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे प्रखंडवार मुखिया सम्मेलन के चौथे दिन डुमरिया एवं मुसाबनी के प्रखंड प्रमुख एवं मखियागण को जिले के विभागीय पदाधिकारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । सम्मेलन-सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा,एसओआर दीपू कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनी कांत मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, कार्यपालक विद्युत अभियंता घाटशिला प्रमंडल अनूप बिहारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना, कल्याण, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, डीआरडीए समेत सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद रहे।
निदेशक डीआरडीए ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जितनी ज्यादा जानकारी रखेंगे, योजनाओं के क्रियान्वयन में उतनी आसानी होगी। किसी भी ग्रामीण की शंका का समाधान पंचायत जनप्रतिनिधि के पास होने से ब्लॉक या जिला मुख्यालय का दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होने कहा कि आपके पंचायत क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य संचालित हो रहे हैं उसकी जानकारी रखें । योजनाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, मनरेगा में मजदूरों को रोजगार मिल रहा है या नहीं, आवास निर्माण, डोभा तथा गर्मी का मौसम है तो चापाकल एवं जलमीनार की स्थिति पर भी नजर रखें। ग्राउंड लेवल पर जनप्रतिनिधि होते हैं, ग्रामीणों से आपका सीधा संपर्क होता है ऐसा में प्रशासन की आंथ एवं कान बनकर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें।

जिला पंचयात राज पदाधिकारी ने कहा कि अनुमंडलवार मुखियागण का व्हाट्सएप ग्रूप बना है, अपनी समस्याओं को उसमें जरूर साझा करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो ब्लॉक कॉर्डिनेटर से मिलें, या प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जिले के पदाधिकारी को भी कार्यालय अवधि में फोन से संपर्क करें

इस कार्यक्रम में जिला के विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गई। केसीसी, ऋण माफी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, मत्स्य पालन, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, श्रमाधान, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, ऊर्जा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना, उद्यान विभाग समेत अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी/ प्रतिनिधि के द्वारा विस्तार पूर्वक योजनाओं का लाभ कैसे लेना है, कौन लाभुक होंगे, समस्या आने पर किनसे मिलेंगे आदि के बारे में बताया साथ ही मुखियागण द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी संतोषजनक उत्तर उपलब्ध कराया गया ।

प्रमुख एवं मुखियागण ने इस प्रकार के सम्मेलन को लेकर जिले की उपायुक्त का विशेष रूप से आभार जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है जहां सभी विभागीय पदाधिकारी योजनाओं से संबंधित मौखिक जानकारी देने के साथ-साथ पंपलेट आदि भी उपलब्ध करा रहे हैं। इस तरह से सभी पंचायत जनप्रतिनिधि भी योजनाओं को लेकर जागरूक हो रहे हैं इससे योजनाओं की गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा कराने तथा सुयोग्य लाभुकों को पशुपालन, मछली पालन, खेती किसानी जैसी कई योजनाओं का लाभ दिलाने में आसानी होगी जो कई बार जानकारी के अभाव में लोगों को नहीं मिल पाता ।

*प्रखंडवार आगामी कार्यक्रम निम्न प्रकार है-*

दिनांक 09.06.2023 को बहरागोड़ा प्रखंड तथा दिनांक 12.06.2023 को चाकुलिया एवं गुड़ाबान्दा के सभी प्रमुख एवं मुखियागण का सम्मेलन-सह- उनमुखीकरण कार्यक्रम समागहरणालय सभागार में प्रस्तावित है ।
*==============================*