झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छापेमारी में एक राइफल पांच गोली और तीन बाइक जब्त, अपराधी फरार

खूंटी में पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी राइफल, पांच गोली, तीन मोटरसाइकिल, एक दोनाली और एक मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं, मौके से अपराधी भागने में कामयाब रहे. फिलहाल, पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.

खूंटीः जिला थाना क्षेत्र के डड़गामा में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने एक देसी राइफल, पांच गोली, तीन मोटरसाइकिल, एक दोनाली और एक मोबाइल जब्त किया है. वहीं, पुलिस को देख अपराधी भागने में कामयाब रहे. यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डड़गामा में कुछ हथियारबंद अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी अशीष महली के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, मुरहू थाना प्रभारी पप्पू शर्मा की एक टीम बनाई गई. छापेमारी टीम ने डड़गामा में छापेमारी कर हथियार और कारतूस बरामद किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी भागने में कामयाब रहे. एसपी ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम कार्रवाई कर रही है.