चेतना मार्च के सफल आयोजन के लिए रंगरेटा महासभा के पदाधिकारी सम्मानित
जमशेदपुर: रंगरेटा महासभा की महिला इकाई की ओर से रविवार को बिरसा नगर गुरुद्वारा में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें गत दिनों चेतना मार्च के सफल आयोजन के लिए रंगरेटा महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्ययों को सम्मानित किया गया. वहीं आगामी समय में 500 से 1000 की संख्या में चेतना मार्च में शामिल होने का फैसला लिया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनजीत सिंह गिल ने कहा कि दुनिया की महिला का सषक्तिकरण जरूरी है क्योंकि महिलाओं पर ही पूरे घर की जिम्मेवारी होती है. अगर महिला मजबूत रहेगी तो घर और समाज दोनों मजबूत रहेंगे. उन्होंने कहा कि गुरद्वारा की स्त्री सभा एवं रंगरेटा महासभा की महिला इकाई एक साथ मिलकर समाज और धर्म के काम करेगी. बिरसानगर कालूबागान महिला कमेटी का विस्तार भी किया गया एवं टुइलाडूंगरी बजरंग नगर की महिला इकाई की प्रधान रिंकी कौर को बनाया गया और कालू बगान रंगरेटा महासभा की प्रधान सुखविंदर कौर ने अपनी कमेटी का गठन किया.
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा