चीन ने ब्राजील से भेजे गए फ्रोजन चिकन में कोरोनावायरस मिलने का दावा किया है। पिछले हफ्ते यहां इक्वाडोर से भेजी गईं समुद्री झींगा मछली भी संक्रमित मिलने की बात कही गई थी। चीन ने जून में ब्राजील समेत कुछ अन्य देशों से मीट इंपोर्ट रोक दिया था। हालांकि, बाद में इसे हटा लिया गया था।
शेंजेन के लोकल डिजीज कंट्रोल सेंटर (सीडीसी) ने नियमित जांच के दौरान ब्राजील से भेजे गए चिकन का सैंपल लिया था। जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ब्राजील से चिकन के साथ भेजे गए दूसरे फूड प्रोडक्ट के सैम्पल निगेटिव आए हैं। फिलहाल ब्राजील ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
शेंजेन सीडीसी ने दूसरे देशों के फूड प्रोडक्टस खाने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। जून में चीन की राजधानी बीजिंग के शिनफैडी सीफूड मार्केट में संक्रमण के मामले सामने आए थे। इसके बाद से ही सरकार सभी फूड प्रोडक्ट्स का सैंपल लेकर उसका कोरोना टेस्ट करवा रही है।
सम्बंधित समाचार
मुख्यमंत्री के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण
बड़ौदा घाट जमशेदपुर के नजदीक बने रिवरव्यू कॉलोनी, रेलवे सोसाइटी रॉयल कॉलोनी शिवनगर आदि घनी आबादी वाला क्षेत्र जहरीला गैस का शिकार हो रहे हैं
भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.