झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चावल लदा ट्रक हुआ चोरी, पारडीह में दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला खाली

गिरिडीह में जिला मुख्यालय के पचंबा स्थित बाजार समिति से चावल लदा ट्रक गायब हो गया था. जिसे बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पारडीह के समीप दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पुलिस ने जब्त कर लिया है.

गिरिडीह: जिला मुख्यालय के पचंबा स्थित बाजार समिति से चावल लदा ट्रक गायब हो गया था. जिसे बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पारडीह के समीप दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जब्त ट्रक से पुलिस को चावल बरामद नहीं हुआ है. बताया गया कि ट्रक आठ अगस्त को एफसीआई का चावल लेकर बाजार समिति पहुंची थी, जहां लोडेड ट्रक दस अगस्त बुधवार की रात गायब हो गई थी. जिसके बाद गुरुवार की सुबह पचंबा थाना को ट्रक के चोरी हो जाने की शिकायत ट्रक मालिक ने दी थी.
जानकारी के अनुसार, बेंगाबाद-चतरा मार्ग पर पारडीह मोड़ के समीप बाजार समिति से गायब ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया था. जिसके बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना का शिकार हुए युवक के ट्रक ने नंबर की जांच कि तो उसके मालिक से संपर्क किया गया, तब जाकर मालिक ने बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रक को कब्जे में लिया.
सूचना मिलते ही पचंबा थाना में पदस्थापित एसआई उमेश सिंह, इस्माइल मरांडी दल बल के साथ बेंगाबाद पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई. ट्रक मालिक करहरबारी निवासी मनोज कुमार भदानी के भाई ने बताया कि उनकी ट्रक बाजार समिति से लापता हो गई है.
बता दें कि ट्रक में 420 बोरा चावल न्यू गिरिडीह रेलवे रैक से लोड कर बाजार समिति लाया गया था. जहां अनलोड करने के लिए ट्रक को खड़ा रखा गया था. बेंगाबाद में दुर्घटना के बाद ट्रक को खाली बरामद किया गया है. पुलिस टीम ने ट्रक की चोरी और चावल के गायब होने को लेकर ट्रक मालिक की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया है. इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि मामूली दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया था, ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पचंबा पुलिस के साथ पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है.