स्वर्णरेखा परियोजना अंतर्गत चांडिल डैम विस्थापितों के लंबित विकास पुस्तिका, अनुदान राशि भुगतान को लेकर विभाग गंभीर है. जल्द ही 22 पुनर्वास स्थलों के समस्याओं का निदान होगा.
सरायकेला: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत चांडिल डैम के विस्थापितों के लिए अच्छी खबर है. विस्थापित और प्रभावित लोगों के साथ 22 पुनर्वास स्थल की समस्या का भी अब जल्द समाधान होगा.
स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना प्रशासक कार्यालय में 9 महीने से रिक्त पड़े अपर निदेशक के पद पर अब रंजना मिश्रा के पदभार ग्रहण किए जाने के साथ विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. अपर निदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि विस्थापितों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में बैठक रखी गई है. जिसमें विस्थापितों के विकास पुस्तिका अनुदान और भुगतान से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चांडिल डैम विस्थापितों के विकास पुस्तिका के करीब 300 मामले 9 महीने से लंबित हैं. अनुदान भुगतान समेत 200 से अधिक मामलों का अब तक निपटारा नहीं हो सका है.
अपर निदेशक ने बताया कि पुनर्वास समेत भुगतान के मामलों में तेजी लाई जाएगी. इसके अलावा 22 पुनर्वास स्थल का भी निरीक्षण कर वहां की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भूमि सत्यापन मामले लगातार लंबित पड़े हैं, ऐसे में ग्रामसभा का आयोजन संभव नहीं है. लिहाजा संक्रमण काल खत्म होने के बाद ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा का आयोजन कर भूमि सत्यापन संबंधित कार्य को गति दी जाएगी.
परियोजना के तहत पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड के 47 गांव के किसानों को लघु वितारिणी कैनाल के माध्यम से क्षेत्रों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की भी कवायद शुरू कर दी गई है. अपर निदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि डिविजन 7 और 10 की बैठक आयोजित कर 47 गांव के किसानों को कैनाल से सिंचाई पानी उपलब्ध कराने की योजना है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है. इसके तहत भूमि का मुआवजा भी ग्रामीणों को दिया जाएगा.
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश