झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चंडी बाबा के बेटे पर बाल श्रमिक रखने का केस

जमशेदपुर| कदमा भाटिया बस्ती चंडी मंदिर के पुजारी स्वर्गीय चंडी बाबा के पुत्र देबू मुखर्जी के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रमिक प्रतिषेध कानून के उल्लंघन के आरोप में कदमा थाने में दर्ज हुई है। यह प्राथमिकी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार ने शुक्रवार देर शाम को दर्ज कराई। उन्होंने यह कार्रवाई जिला बाल कल्याण कमेटी की अध्यक्ष पुष्पा तिर्की की शिकायत पर की है। प्राथमिकी में 12 साल की स्थानीय लड़की से बीते तीन साल से काम करवाने की बात लिखी है। कुमार ने लड़की के परिजनों ने बात की थी, जिन्होंने इसकी पुष्टि की है। यह लड़की उस बच्चे की बहन है जिसने चंडी बाबा मंदिर से सटे आवासीय परिसर में गत 15 जुलाई को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। तभी यह स्पष्ट हुआ था कि दोनों भाई-बहन देबू मुखर्जी के यहां काम करते थे।