

जमशेदपुर| कदमा भाटिया बस्ती चंडी मंदिर के पुजारी स्वर्गीय चंडी बाबा के पुत्र देबू मुखर्जी के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रमिक प्रतिषेध कानून के उल्लंघन के आरोप में कदमा थाने में दर्ज हुई है। यह प्राथमिकी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार ने शुक्रवार देर शाम को दर्ज कराई। उन्होंने यह कार्रवाई जिला बाल कल्याण कमेटी की अध्यक्ष पुष्पा तिर्की की शिकायत पर की है। प्राथमिकी में 12 साल की स्थानीय लड़की से बीते तीन साल से काम करवाने की बात लिखी है। कुमार ने लड़की के परिजनों ने बात की थी, जिन्होंने इसकी पुष्टि की है। यह लड़की उस बच्चे की बहन है जिसने चंडी बाबा मंदिर से सटे आवासीय परिसर में गत 15 जुलाई को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। तभी यह स्पष्ट हुआ था कि दोनों भाई-बहन देबू मुखर्जी के यहां काम करते थे।





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग