जमशेदपुर शहर के सुंदर नगर स्थित आरएएफ 106 बटालियन कैंप परिसर में चिल्ड्रेन अब्यूज पर आधारित वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें 106 बटालियन के 100 से ज्यादा जवान शामिल हुए.
जमशेदपुर: शहर के सुंदर नगर स्थित आर ए एफ 106 बटालियन कैंप परिसर में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के चिल्ड्रेन फाउंडेशन ने चिल्ड्रेन अब्यूज पर आधारित वेबिनार का आयोजन किया. इस वेबिनार में बटालियन के सौ से ज्यादा जवान और महिलाएं शामिल हुई.
वेबिनार में फाउंडेशन के संयोजक मधुमिता ने यौन सम्बंधी उत्पीड़न और बच्चों के भविष्य पर उनके बचाव के साथ सुरक्षा के बारे में जागरूक किया. इस दौरान बताया गया कि बच्चों के साथ शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्तर पर होने वाला शोषण से बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वर्तमान में ऐसे अपराध समाज में कायम हैं, जिस पर लोगों को रोक लगाने की जरूरत है और साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत है. यहां बताया गया कि वर्तमान में सभी तरह के शोषण से बचने के लिये बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान 106 बटालियन के कमांडेंट पीके
सिंह के अलावा आरएएफ के जवानों सहित वहां की महिलाएं भी शामिल रहीं.









सम्बंधित समाचार
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया
सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज चांडिल प्रखंड अंतर्गत शीश महल गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी जमशेदपुर ने दिव्यांगों को भेंट किया अत्याधुनिक व्हील चेयर व ट्राई साइकिल