चाईबासा में उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक के साथ कई लोग मौजूद रहे. उपायुक्त ने लोगों से, जिन्हें कोरोना के कोई भी लक्षण हैं उनसे घरों में ही रहकर छठ पर्व मनाने की अपील की है.
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र और चक्रधरपुर में छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान चक्रधरपुर नगर परिषद स्थित छठ घाट पर विधायक सुखराम उरांव, एसडीओ एसडीपीओ सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
उपायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत छठ पूजा का आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने सभी छठ व्रतियों सहित आम लोगों से, जिन्हें कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण है उनसे घरों में ही रहकर छठ पूजा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आम जनों से विशेष अपील है कि यथासंभव अपने घर पर ही छठ पूजा का आयोजन करें, अगर आपके घर पर छठ पूजा आयोजन करने के लिए उपयुक्त स्थल नहीं है तो ही छठ घाट पर आएं. वहीं नगर परिषद के ओर से छठ घाटों की विशेष साफ सफाई की व्यवस्था की गई है. कोरोना के कारण इस बार घाटों पर सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाए
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी सरकार के निर्गत निर्देशों की कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाते हुए छठ पूजा आयोजन करवाने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत जितने भी छठ घाट हैं वहां पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यक पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ मोबाईल टीम, महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए सभी प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सजग और सतर्क है, हमारा यह प्रयास रहेगा कि जिले में शांति और सौहार्द के साथ लोक आस्था के महापर्व का आयोजन सफल हो सके
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया