चाईबासा में मनोहरपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के कोयला नदी तट से एक व्यक्ति का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया गया है.
चाईबासा: जिले में बुधवार की सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के कोयला नदी तट से एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान दाऊतुबा गांव निवासी 56 वर्षीय सोनत नायक के रूप में उसके छोटे भाई बबलू नायक ने की है. सोनत नायक चिरिया सेल लौह अयस्क खदान में मजदूर के रूप में काम करते थे. सोनत नायक के शव की शिनाख्त उनके छोटे भाई बबलू नायक ने की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया गया है.
मृतक के छोटे भाई बबलू नायक ने बताया कि उसका बड़ा भाई सोनत नायक मंगलवार की सुबह 9 बजे घर से कुछ काम के लिए डुकुरडीह गांव के लिए घर से निकले थे. बुधवार की सुबह काशीपुर कोयला नदी किनारे झाड़ियों में फंसा उसका शव मिला. उन्होंने बताया कि उसके भाई की सम्भवतः हत्या हुई है. क्योंकि शव के चेहरे पर और मुंह पर चोट के निशान दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोनत नायक मंगलवार की सुबह करीबन 9 बजे घर से यह कह कर निकला था कि उसे कोयला नदी पार डुकुरडीह गांव में कुछ काम है. सोनत मंगलवार को देर रात तक घर नहीं लौटे. बुधवार की सुबह काशीपुर गांव के पास कोयला नदी किनारे पानी के बीच झाड़ियों में एक शव देखा गया.
सम्बंधित समाचार
अपने नए प्रोजेक्ट के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ हाथ मिलाया
जमशेदपुर के सभी अखाड़ा समितियों की 200 से भी अधिक अखाड़ा जिसमें शामिल थे एक बैठक ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में हुई
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग