

पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से केन बम लगाने की सूचना के सत्यापन करने को लेकर जिला पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ ने 11 केन बम बरामद किया है. सभी बम को डिफ्यूज कर


दिया गया है.


चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गोइलकेरा थाना क्षेत्र में लगाए गए 11 सीरीज केन बम बरामद किया गया. कच्चे रास्ते में ससंगटोला के समीप प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन ने बम लगाए थे. जिसे पुलिस जवानों ने एसओपी का पालन करते हुए सतर्कतापूर्वक बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है.
पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से केन बम लगाने की सूचना मिली थी. इस सूचना के सत्यापन करने को लेकर जिला पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने सीरीज में लगाए गए 11 आईईडी केन बम को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया.
बता दें कि नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगभग 50 फीट के दायरे को कवर करते हुए कुरकुटिया से हुसीपी जंगल जाने के रास्ते पर अलग-अलग वजन के लगभग 20 किलो के 11 केन बम सीरीज में लगाए गए थे. नक्सलियों के इन केन बम को कॉर्डेक्स वायर के साथ कनेक्ट कर पहाड़ी पर ले जाया गया था
अभियान के दौरान जवानों ने एस ओपी के अनुरूप सतर्कता बरतते हुए चाईबासा जिला पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर और बम निरोधक दस्ते की टीम ने आईईडी केन बमों को चिन्हित कर लिया और सभी को विधिवत उसी स्थान पर नष्ट कर दिया
दरअसल, उक्त कच्चे सड़क का उपयोग ग्रामीण आवागमन के लिए करते हैं. इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हो सकता था. इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम चाईबासा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के समादेष्टा कर रहे थे.




सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त