झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय ने संपुर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से एम ओ यू हस्ताक्षरित किया गया

चाईबासा : संस्कृत एवं संस्कृति के व्यापक अध्ययन के क्षेत्र में अग्रगामी पहल करते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के साथ एक सहमति पत्र( एमओयू) हस्ताक्षरित किया है। सहमति पत्र में अवधारणा निश्चित की गई है कि इससे दोनों राज्यों में संसकृत एवं संस्कृतिक के लिए अध्ययन एवं विशलेषण का मार्ग प्रशस्त होगा। दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों का परस्पर संपर्क सुदृढ़ होगा। शोध कार्यों में परस्पर सहयोग प्राप्त होगा, शैक्षणिक गतिविधियों में दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र सम्नवयपूर्वक योगदान देंगे। संर्दभित विषयों पर गहन कार्यशाला, संगोष्ठी प्रशिक्षण आदि में प्रावधान से दोनों विश्वविद्यालय के प्राध्यापक लाभांवित होंगे। सहमति पत्र पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा एक संपूर्णनन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने हस्ताक्षर किया है। संस्कृत के व्यापक अध्ययन सांसस्कृतिक समन्वय, शोध एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग, कार्यशाला संगोष्ठी आदि के माध्यम से अध्ययन के क्षेत्र में गुणात्मक विकास आदि से यह एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल है। इसके पहत्व पर प्रकाश डालते हुए कुलपति प्रो. पंडा ने स्पष्ट किया कि दोनों संस्थाओं के बीच भाषा एवं नवीन ज्ञान का विस्तार होगा। किसी भा आर्थिक व्यवस्था को दोनों संस्थाएं मिलकर तय करेगें। यह समझौता प्रारंभ में तीन वर्षो के लिए हुआ है। संस्कृत विश्वविद्यालय का 230 सालों का इतिहास है और संस्था के सांस्कृतिक मूल्यों का लाभ झारखंड में प्राप्त होगा। संस्कृत का संपूर्ण ज्ञान राशि यहां से प्राप्त होगी। वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों समानता प्रदान करने के लिए की गई है। यहां पर मानविकीय वाणिज्य, मेडिकल, प्राद्यौगिकी, प्रबंध शास्त्र, आदि का अध्ययन किया जाता है जिसका लाभ सभी को प्राप्त होगा।