पश्चिमी सिंहभूम में तस्करों ने दांत के लिए एक हाथी को मार डाला. इसके लिए अपराधियों ने दुबिला गांव के पास जंगल में बिजली का तार लगाकर करंट फैला दिया था, जिसकी चपेट में आकर हाथी की जान चली गई. वारदात शुक्रवार देर रात की है.
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में तस्करों ने दांत के लिए एक हाथी को मार डाला. इसके लिए अपराधियों ने बिजली का तार लगाकर करंट फैला दिया था, जिसकी चपेट में आकर हाथी की जान चली गई. बाद में तस्कर हाथी का बेशकीमती दांत काटकर भाग निकले. घटना शुक्रवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है. वनकर्मियों को अगले दिन मामले की जानकारी मिली. वहीं चतरा में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत होने की बात सामने आई है.
दरअसल, जिला मुख्यालय चाईबासा से करीब 30 किलोमीटर दूर मंझारी थाना क्षेत्र के दुबिला गांव के पास जंगल क्षेत्र है. यहां हाथी मरे होने की खबर पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. चाईबासा से डीएफओ सत्यम कुमार खुद छानबीन के लिए घटनास्थल पर आए और मामले की पड़ताल की. बता दें कि दुबिला क्षेत्र ओडिशा की सीमा से सटा हुआ है. डीएफओ सत्यम कुमार ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में हाथियों की लगातार मौत चिंता का विषय है. तीन दिन पहले ही मनोहरपुर क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत हो गई थी और अब तस्करों ने करंट लगाकर एक हाथी को मार डाला.
डीएफओ ने कहा कि हाथियों की सुरक्षा और तस्करों को काबू में करने के लिए स्पेशल फोर्स की जरूरत है, जिस तरह नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए जंगल में सीआरपीएफ, पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं. उसी तरह वन्य जीवों को बचाने के लिए एक स्पेशल फोर्स की तैनाती की जरूरत है. संसाधनों की कमी के कारण वन विभाग की टीम तस्करों को पकड़ने में बहुत सफल नहीं हो पा रही है. वन विभाग की कमियों का फायदा उठाकर तस्कर बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो जा रहे हैं.
चतरा जिले के टंडवा में पिछले 15 दिनों से टंडवा, सिमरिया, केरेडारी और पिपरवार थाने की सीमाओं में घूम रहे हाथियों के झुंड में शामिल एक गर्भवती हथिनी की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. यह दुर्घटना टंडवा की सीमा से निकलने के दौरान खलारी थाने के भेलवाटाड़ जंगल में घटी. इसी दौरान हथिनी करंट की चपेट में आ गई. टंडवा रेंजर छोटेलाल ने बताया कि हाथियों के दो झुड ने टंडवा पिपरवार क्षेत्र में प्रवेश किया था. एक में 18 और दूसरे मे 22 हाथी हैं. इधर 22 हाथियों के समूह की एक हथिनी हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गई.
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश