झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बस मार्कसीट देखकर मिलेगी नौकरी

बस मार्कसीट देखकर मिलेगी नौकरी

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है. तो यह खबर आपके लिए गुड न्यूज लेकर आई है. भारतीय डाक विभाग के उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल और उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर जॉब के लिए उम्मीदवार को 10 पास होना जरूरी है.
इच्छुक उम्मीदवार GDS के पदों के लिए appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 22 सितंबर 2021 निर्धारित है.
किस पोस्टल सर्किल में कितनी वैकेंसी?
यूपी पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या- 4264
उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में पदों की संख्या – 581
दोनों राज्यों में पदों की कुल संख्या – 4845
शैक्षणिक योग्यता
पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक(GDS) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 पास होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि 10वीं के अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
कैसे करें आवेदन?
भारतीय डाक विभाग के उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सर्किल में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाना होगा. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 तय है.