लखीसराय,अजय कुमार। भाजपा का सूर्यगढ़ा विधानसभा का संगठनात्मक बैठक विद्यापीठ चौक के पास एक भवन मै आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो देवानंद साहू व मंच संचालन जिला महामंत्री घनश्याम कु०मंडल ने किया।,इस बैठक में संगठन से सम्बंधित और चुनाव के कार्य पर विशेष चर्चा हुई । जिसमें बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान चलाया गया ।,इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की मंत्री सजल झा ,प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशव,प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल का भी सम्बोधन हुआ।
इस दौरान स्नेहा विधानसभा में भाजपा की जीत हर हाल में हो। इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सक्रिय होकर काम करें। सरकार के द्वारा जिन भी प्रत्याशी को भेजा जाएगा । उसे पलवल शक्ति दिखाते हुए भाजपा कार्यकर्ता सक्रियता के साथ बूथों पर अपनी बहुत दिखाते हुए लोगों के बीच विश्वास बना जीत दर्ज करा वे। ,मौके पर जिला से महामंत्री ,सूर्यगढ़ा के सभी मंडल अध्यक्ष के अलावा मंच मोर्चा के सभी अध्यक्ष मौजूद हुए ।
सम्बंधित समाचार
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जदयू में शामिल पटना में सदस्यता ग्रहण की
विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, कहा- तेजी से बदल रही है झारखंड की डेमोग्राफी
ट्रिपल हत्या से सनसनी, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका सहित तीन की कर दी हत्या